
अगर आप फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने का मन रखते हैं तो ये हफ्ता आपके लिए काफी रोचक हो सकता है। इस हफ्ते कई धाकड़ फ्लैगशिप स्मार्टफोन बड़ी कंपनियों के द्वारा लांच किए जा सकते हैं जो सीधे तौर पर iPhone 13 सीरीज के स्मार्टफोन को टक्कर देंगे।
हालांकि अभी सभी स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में खरीदारी के लिए मौजूद नहीं होंगे लेकिन आने वाले समय में इनमें से कई भारतीय मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।
जैसे कि आप जानते हैं आईफोन अपने कैमरा डिपार्टमेंट की खूबियों के लिए जाने जाते हैं और यदि कोई एक ऐसा स्मार्टफोन है जो आईफोन को सीधे तौर पर कैमरा डिपार्टमेंट में टक्कर देता है तो वो है गूगल पिक्सेल सीरीज के स्मार्टफोन।

Pixel 6 और Pixel 6 Pro
खबरों के मुताबिक इस बार गूगल पिक्सल सीरीज के अंतर्गत दो स्मार्टफोन पिक्सेल 6 और पिक्सेल 6 प्रो को लांच करने की तैयारी में है। मुख्य विशेषताओं की बात करें तो इस बार पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन गूगल की खुद की बनाई गई चिप Tensor के साथ आएंगे। अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इनका परफॉर्मेंस कैसा रहता है ?
इसके अलावा कैमरा डिपार्टमेंट में टेलिफोटो लेंस देखने को मिलेगा जो 4X जूम तक की काबिलियत के साथ आएगा।

Asus 8Z
बताते चलें कुछ महीनों पहले असूस जेनफोन 8 स्मार्टफोन को भारत के बाहर लॉन्च कर दिया गया है लेकिन अभी तक यह स्मार्टफोन भारत में नहीं आया है। कंपनी का कहना है कि कोरोनावायरस की वजह से भारत में इस स्मार्टफोन की एंट्री में थोड़ी देरी हो गई है।
ये भी पढ़िए : ना Apple, ना Xiaomi बल्कि इस कंपनी ने बेचे सबसे ज्यादा स्मार्टफोन, पूरी दुनिया में No.1 का स्थान पाया
भारत में यह स्मार्टफोन Asus 8Z के नाम से लांच किया जाएगा। फोन में क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 888 देखने को मिलेगा जिसके साथ 16GB तक की रैम और 256gb तक की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।

Motorola Edge S
स्मार्टफोन मार्केट में अपनी धाक जमाने में लगी हुई कंपनी मोटोरोला भी अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन इस हफ्ते लॉन्च कर सकती है। फोन की मुख्य खासियत इसका कैमरा हो सकता है। दरअसल, फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जाएगा जिसके साथ 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा।
फोन में स्नैपड्रेगन 888 प्रोसेसर 12 जीबी तक की रैम और 256जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ देखने को मिलेगा।

Samsung Galaxy S21 FE
विश्व की नंबर-1 स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग भी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी S21 FE को लेकर चर्चा में है। फोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर 8GB रैम के साथ देखने को मिल सकता है। फोन में 6.4 इंच का अमोलेड पैनल होने की बात कही जा रही है।