
बेहद लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) स्मार्टफोन बनाने के लिए तो लोकप्रिय है ही साथ ही कई अन्य प्रोडक्ट भी शाओमी (Xiaomi) के काफी चर्चा में रहते है। हाल ही में शाओमी Mi Performance Tshirt लेकर आई है। इस टी शर्ट की कीमत मात्र ₹699 है।
मुख्य विशेषताओं की बात की जाए तो ये Mi Performance Tshirt टेक्नोलॉजी से भरपूर है। कंपनी के मुताबिक ये टी शर्ट एंटी माइक्रोबियल टेक्नोलॉजी, ड्राई टेक प्लस टेक्नोलॉजी और एंटी वायरल प्रोटेक्शन जैसी खासियतों के साथ आती है।
ये भी पढ़िए : इंस्टाग्राम लाया नया Private Story Likes फीचर, मैसेजिंग अनुभव होगा और बेहतर
कंपनी का कहना है कि यह टी-शर्ट एक स्पोर्ट्सवेयर के तौर पर इंडोर और आउटडोर एक्टिविटी करते वक्त इस्तेमाल की जा सकती है। फिजिकल एक्टिविटी करते वक्त बहने वाले पसीने या वातावरण में मौजूद बैक्टीरिया से उपभोक्ताओं को प्रोटेक्शन मिलेगा। साथ ही ये टी शर्ट UVA और UVB प्रोटेक्शन के साथ भी आती है जिससे आउटडोर एक्टिविटी में प्रोटेक्शन मिलेगा।

दरअसल, ये Mi Performance Tshirt एंटी-वायरल कोटिंग के साथ आती है जिसमे 120 नैनोमीटर से छोटे छिद्र हैं, जो किसी भी वायरस या बैक्टीरिया को अंदर घुसने नहीं देते है।
कीमत और उपलब्धता की बात की जाए तो जैसा कि हमने पहले भी बताया यह टी-शर्ट ₹699 की कीमत पर मौजूद है अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com से खरीद सकते हैं। यह टीशर्ट चार साइज में उपलब्ध है – S,M,L और XL।
बताते चलें शाओमी इस परफॉर्मेंस टीशर्ट के अलावा भी कई अन्य लाइफ़स्टाइल एवं स्मार्ट होम के प्रोडक्ट बेचती है। उदाहरण के तौर पर स्मार्ट टूथब्रश,बैकपैक,स्मार्ट शूज एवं क्लीनिंग/मॉपिंग डिवाइस ( झाड़ू और पोछा करने का यंत्र ) भी बेचती है। इतना ही नहीं स्मार्ट होम एप्लायंस में मी स्मार्ट वाटर प्यूरीफायर, एयर प्यूरीफायर, स्मार्ट एलईडी बल्ब, मोशन एक्टिवेटेड लाइट, होम सिक्योरिटी कैमरा इत्यादि भी शामिल है।