
लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल कैमरे और 120 Hz की सुपर स्मूथ डिस्प्ले के साथ आता है। दरअसल हम बात कर रहे हैं Realme Narzo 50 स्मार्टफोन की।
Realme Narzo 50 Full Specifications
सबसे पहले बात कर लेते हैं डिस्प्ले की। Realme Narzo 50 में 6.6 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) IPS LCD पैनल देखने को मिलता है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। अगर प्रोसेसर की बात करे तो Mediatek Helio G96 प्रोसेसर 6GB तक की रैम के साथ देखने को मिलता है।
इस फोन में एक इंटरेस्टिंग चीज देखने को मिलती है जो इसकी रैम से जुड़ी है। दरअसल, फोन में 6GB रैम मौजूद है लेकिन इसे 11GB तक बढ़ाया जा सकता है। बताना चाहेंगे वर्चुअल मेमोरी को इस्तेमाल करते हैं यह फोन रैम को 11 जीबी तक बढ़ा देता है। फोन में स्टोरेज 128 जीबी की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़िए : Truth Social : डोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च किया खुद का सोशल मीडिया प्लेटफार्म
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करे तो Realme Narzo 50 स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। यहां प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जोें f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। साथ साथ फोन में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट लेंस f/2.4 अपर्चर के साथ देखने को मिलता है।

सेल्फी के दीवानों के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.05 अपर्चर के साथ देखने को मिलता है। फोन में काफी सारे कैमरा मोड देखने को मिलते है जैसे अल्ट्रा स्टेडी वीडियो, नाइट मोड, टाइमलैप्स, अल्ट्रा मैक्रो, और स्लो मोशन इत्यादि।
कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करे तो फोन में 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 5.1 और GPS जैसे फीचर्स मौजूद है। फोन में एक बड़ी 5,000mAh की बैटरी देखने को मिलती है जो 33W की सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है।
Price & Availability
Realme Narzo 50 की शुरुआती कीमत भारत में 12,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर यूजर्स को 4GB रैम + 64GB स्टोरेज देखने को मिलता है। फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर यूजर्स को 6GB रैम + 128GB स्टोरेज देखने को मिलता है।
Realme Narzo 50 दो रंग के विकल्प – स्पीड ब्लैक और स्पीड ब्लू में मौजूद है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के इच्छुक है तो बता दें इस स्मार्टफोन की सेल ऑफिशियल वेबसाइट और Amazon के माध्यम से की जा सकती है। फोन की सेल 3 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी।
Experience the Best Processor and Display in the Segment with the #realmenarzo50’s Helio G96 Gaming Processor, 120Hz Ultra Smooth Display, and lots more!#MightyPerformanceBoosted
— realme (@realmeIndia) February 24, 2022
Introductory Price: ₹12,999.
First Sale at 12 PM, 3rd March.
Know more: https://t.co/DAslF4wpKG pic.twitter.com/OMem5b7WEO